संदेश

श्रीमद् भगवद्गीता सार

चित्र
  भगवद् गीता, भारतीय धर्म की प्रमुख पुराणों में से एक है और इसे 'महाभारत' युद्ध के एक अद्याय के रूप में प्रस्तुत किया गया है। भगवद् गीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को उपदेश दिए जाते हैं और यह उपदेश समर्पित हैं योग, ज्ञान, भक्ति और कर्म के मार्ग पर चलने के लिए। यहां पर भगवद् गीता का सार दिया गया है: • भगवान कहते हैं कि आत्मा अनन्त, अविनाशी और नश्वर है। शरीर के माध्यम से उसका नाश नहीं होता है। • जीवन में सुख और दुःख की परिस्थितियाँ सामान्य हैं। मनुष्य को इन्हें सहने की क्षमता रखनी चाहिए और समता के साथ उनका सामना करना चाहिए। • सच्ची प्रकृति को पहचानने के लिए ज्ञान की प्राप्ति आवश्यक है। आत्मा और परमात्मा में अद्वितीयता को समझने के लिए ज्ञान आवश्यक है। • भगवान कहते हैं कि उन्हें सब कुछ पता है और वे सम्पूर्ण विश्व के अधिपति हैं। उन्हें ज्ञान के साथ सबको चलाने का अधिकार है। • समर्पण के माध्यम से मनुष्य ईश्वर से संबंध स्थापित कर सकता है। ईश्वर के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखकर और उसके आदेशों का पालन करके जीवन को समृद्ध बनाया जा सकता है। • योग के माध्यम से मन, शरीर और आत्मा को एकीकृत

कछुआ और खरगोश की कहानी

चित्र
 एक बार की बात है, गांव में एक छोटा सा कचुए रहता था। वह बहुत ही नतखट और खुशमिजाज कचुआ था। उसके पास दोस्त बहुत थे, जो उसके साथ खेलते और मस्ती करते थे। एक दिन, वे सभी दोस्त नदी के किनारे चले गए। उन्हें देखते ही कचुए को बहुत खुशी हुई। वह बहुत उत्साहित हो गया और चिड़ियों की तरह उड़ने लगा। उसके दोस्त उसे देखते ही हैरान रह गए। वे कचुए से पूछने लगे, "तुम कैसे उड़ रहे हो? क्या यह कोई नई शक्ति है जो हमें नहीं पता?" कचुए ने मुस्कराते हुए उत्तर दिया, "नहीं, दोस्तों, यह कोई नई शक्ति नहीं है। मैं यह उड़ रहा हूँ क्योंकि मुझे विश्वास है कि मैं उड़ सकता हूँ।" दोस्तों ने उसे हंसते हुए कहा, "तुम कचुए हो और कचुए तो सिर्फ पानी में ही तैर सकते हैं। वाकई, तुम खुद को अच्छी तरह से धोखा नहीं दे रहे हो? बहुत समय पहले की बात है, एक छोटे से गांव में एक खरगोश और एक कछुआ अपने आपसी दोस्त बन गए। वे दोनों बहुत ही प्यार से रहते थे और हमेशा साथ में खेलते थे। एक दिन, खरगोश ने कछुए से कहा, "मेरे प्यारे दोस्त, हमें आज खेलने के लिए कुछ नया स्थान ढूंढना चाहिए। हमारा जीवन और खुशहाल हो जाएगा।"

औरत के बिना हर दिन अधूरा है

चित्र
बहुत समय बाद दे ये blog लिख रही हु, क्युकी कल women's day है...बहुत कुछ दीमाग मे चल रहा था तो मुझे लगा इसे लिखा जाये... women's day मनाने की जरुरत मुझे नहीं लगती क्युकी women's के बिना हर दिन अधूरा ही है क्यू सही कहा ना मेने... कुछ लोगो का कहना होता है क्यू women's day मनाते हो men's day क्यू नहीं मनाते... Men's day मनाया जाता है लेकिन उस दिन को कोई इतना जनता नहीं है सब उसे नजर अंदज करते है women's day को लोग ऐसे ही नहीं याद करते ये day दिन इसलिए लोगो को याद रहता है की औरत का त्याग और बलिदान सबसे ऊपर है इसलिए उन्हें एक ऊपर leval का दर्जा दिया जाता है... अभी भी सिर्फ कहने की बात रह गई है लेकिन अभी भी औरत का त्याग और बलिदान कम कहा हुआ है जब उसे कोई हैरान करता है तो वो बाहर निकलना छोड़ देती है,भाई के लिए संपत्ति छोड़ देती है, पति के लिए अपना घर छोड़ देती है, और तो और बाप की इज्जत के लिए अपना प्यार भी छोड़ देती है एक लड़की जब दुनिया मे आती है, तब से उसकी कहानी मे सुनती हु धियान से सुनिए .... कहा आपसे आपकी जायजात मांगती हु,                                  लेकिन मुझे

Time management

चित्र
Time management Time को manage करना एक कला है अगर आपको बहुत कामयाब इंसान बनना है तो इस कला को सीखना जरूरी है ये एकदम आसान नहीं है नहीं कठिन है लेकिन अगर आपको Time को भी manage करना है तो आलस्य को छोड़ना पड़ेगा लेकिन आज हम सिर्फ इस पर बात करेंगे हम time को कैसे  manage कर सकते है। जैसे की 1 ). 1 साल की कीमत : 1 साल की कीमत एक student को पता चलती है जिसका 1 साल पढ़ाई के पीछे खराब हुआ हो, वह सिर्फ एक नंबर से फेल हुआ हो इसके लिए उसका पूरा 1 साल खराब हो गया वह आपको 1 साल खराब होने की कीमत बता सकते हैं। 2 ). 1 महीने की कीमत : 1 महीने की कीमत आपको वह मां बता सकती है जिसका बच्चा एक महीने पहले या एक महीने बाद पैदा हुआ हो। 3 ).  1 सप्ताह की कीमत : 1 सप्ताह की कीमत उन newspaper  वालों को  पूछो जिनके हाथ से सिर्फ एक सप्ताह difference से  एक अच्छी खबर निकल जाते हैं उनको पूरे 1 सप्ताह के लिए खबर इकट्ठा  करना होता है उसके पेपर में 1 सप्ताह के बाद news छपी हो। 4 ). 1 दिन की कीमत : 1 दिन की कीमत उस मजदूर से पूछिए एक दिन भी ना जाने पर को उसके दिहाड़ी नहीं मिलती। 5 ). 1 घंटे की कीमत : 6 ). 1 मिनट की

लीडर केसे बने

चित्र
एक लीडर केसे बने  : एक अच्छा लीडर बनने के लिए हमरे अंदर क्या क्या quality होनी चाहिए  आज हम उसेके बारे मे बात करेंगे...   * Discipline, Regularity * Positive, Consistency * Responsibility and Team work * Team management and unity  * Never Give-up * Self responsibility ( win, team win and team loss, my loss ) * Always positive thinker  * Focus your Goal  * Lead the team for front    * Remove over think  * Team achievement * Time management *  Well groom * Be leader and create leader * Always motivate  his and her goal  * Good leader a good reader * Leader should be knowledgeable * Good leader also good forever  * Self observer an analysis * Team ki problem ko solve Karen अगर हमें अच्छा लीडर बनना है तब हमारे में यह सारी quality  होनी जरूरी है अब यह सारी information  को हम dip  में समझेंगे  1 )  Discipline : एक अच्छा लीडर खुद को हमेशा discipline  में रखता है जैसे कि सुबह 5:00 बजे उठना, रोज सुबह कसरत करना, पौष्टिक खाना खाना, अच्छी-अच्छी किताबों को पढ़ना, हर सुबह चलने की habit  को रखना, लोग

एक घोडा ओर एक पागल की प्रेरणा दायक कहानी ।

चित्र
 1. जीतने वाला घोड़ा।   काफी समय पहले की बाद है, घोड़े की स्पर्धा मे घोड़ों के ऊपर  बोली लगाई जा रही थी, 3 घोड़े थे अब सब घोड़ों पे अलग - अलग बोली लग रही थी, अब कुछ समय  के बाद स्पर्धा सुरू होने वाली है सभी लोग जोश मे थे, स्पर्धा सुरू होती है घोड़े दोडना सुरू करते है,  बहुत दोडते है ओर उसमे से एक घोडा जीत जाता है, पहले नंबर पे पे जो  घोडा आया ओर जो दूसरे नम्बर पे आया सिर्फ उसमे फर्क 1 सेकंड का ही था लेकिन पहले नंबर के घोड़े को 1 करोड़ का इनाम मिला ओर दूसरे नम्बर पे जो घोडा आया उसे 50 लाख का इनाम  मिला अब समझे 1 सेकंड की कीमत , इससे हमे ये सिख मिलती है जिससे हमे 1 सेकंड के लिए लापरवा नहीं होना चाहिए जिससे हमे करोड़ों का नुकसान हो सकता है ।  2. एक पागल की कहानी  सुनिए संगीता की जवानी। पागल ने किया समझदारी का कम । और हा ये कहानी ध्यान से सुनियेगा क्युकी अभी तक जितनी भी मेने प्रेरणा दायक कहानिया सुनाई है सबसे ज्यादा आपको इसमें  जानकारी जानने मिलेगी तो आप बिलकुल पूरा पड़ना मत भूलिए आखरी तक इस कहानी को पड़िए, जिससे आप इस कहानी की शिख को समझ सके आपके जीवन मे उतार सके  । अब ये कहानी एक पागल क

तितली ओर कांडक्टर की प्रेरणादायक कहानी

चित्र
1 ) मे आपको एक कहानी सुनती हु अब ये कहानी एक केटेरपिल्लर की है आप जानते हो केटेरपिल्लर होता क्या है जब तितली पैदा होती है तो वो एक कीड़ा होती है, अब जब कीड़े को तितली मे विकसित होना होता है तब वो खुदको पूरी तरह से बड़ने के लिए एक फफूँदी जैसा खुदके चारो और एक कवर बना लेती है फिर कुछ समय के बाद केटेरपिल्लर उस मेसे तितली बन कर बाहर निकलती है और वो बहुत  सुन्दर भी दिखती है, अब आप मुझे बताइये क्या अगर उसको पहले से ही अंडा तोड़ कर बाहर निकाल लिया होता तो क्या वो एक तितली मे विकसित हो पाती नहीं ना, आज के जमाने मे लोग अपने बच्चों को हर वो चीज दिलाने की कोसिस करते है जिससे उनके बच्चे को दुनिया की हर सुख सुविधा मिल सके लेकिन इसमें होता क्या है बच्चे अपने आप की creativity को मार देते है उसने कोई चीज पाने की इच्छा नहीं होती है उनका कोई सपना नहीं होता है इसलिए वो काफी आलसु भी बन जाते है लेकिन जब बच्चो को सारी सुख सुविधा मिल जाएगी तो  बच्चे मेहनत कैसे करेंगे कोई भी चीज को पाने के लिए, इसलिए फिर उनको आलस की आदत हो जाती है, लेकिन हमें ऐसा बुल्कुल नहीं करना चाहिए जब तक आप अपने बच्चों को मेहनत क