तितली ओर कांडक्टर की प्रेरणादायक कहानी


1 ) मे आपको एक कहानी सुनती हु अब ये कहानी एक केटेरपिल्लर की है आप जानते हो केटेरपिल्लर होता क्या है जब तितली पैदा होती है तो वो एक कीड़ा होती है, अब जब कीड़े को तितली मे विकसित होना होता है तब वो खुदको पूरी तरह से बड़ने के लिए एक फफूँदी जैसा खुदके चारो और एक कवर बना लेती है फिर कुछ समय के बाद केटेरपिल्लर उस मेसे तितली बन कर बाहर निकलती है और वो बहुत  सुन्दर भी दिखती है, अब आप मुझे बताइये क्या अगर उसको पहले से ही अंडा तोड़ कर बाहर निकाल लिया होता तो क्या वो एक तितली मे विकसित हो पाती नहीं ना,आज के जमाने मे लोग अपने बच्चों को हर वो चीज दिलाने की कोसिस करते है जिससे उनके बच्चे को दुनिया की हर सुख सुविधा मिल सके लेकिन इसमें होता क्या है बच्चे अपने आप की creativity को मार देते है उसने कोई चीज पाने की इच्छा नहीं होती है उनका कोई सपना नहीं होता है इसलिए वो काफी आलसु भी बन जाते है लेकिन जब बच्चो को सारी सुख सुविधा मिल जाएगी तो  बच्चे मेहनत कैसे करेंगे कोई भी चीज को पाने के लिए, इसलिए फिर उनको आलस की आदत हो जाती है, लेकिन हमें ऐसा बुल्कुल नहीं करना चाहिए जब तक आप अपने बच्चों को मेहनत करना नहीं सिखाओगे तब तक आपके बच्चे खुदके पेरो पर कैसे खड़े हो पाएंगे, समझने की कोसिस करें उनको जरुरत जितनी ही वस्तुए दिलाये और कुछ और उनको चाहिए तो उन्हें खुदसे मेहनत करके कमाने की सलाह दे वार्ना वो खुदकी जिंदगी मे कुछ नहीं कर पाएंगे और खुदकी आने वाली पीढ़ी को भी सलाह नहीं दे पाएंगे जिससे आपका वंश पिछड़ सकता है, और आपकी गरीबी मे जिने जैसी परिस्थिति हो जाएगी



2 ) मे आपको एक बस कंडक्टर की कहानी सुनती हु, होता क्या है एक बस कंडक्टर बहुत समय से काम कर रहा था लेकिन उसका एक बहुत बड़ा सपना था के मुझे एक बस का मालिक बनना है मेरी भी एक खुदकी बस होनी चाहिए अब वो ऐसा सोचने लगता है बहुत से लोगो को अपना ये सपना बताता है कहता है एक दिन मे इसे जरूर ही पूरा करूँगा और मुझे ऐसे किसी भी हाल मे पूरा ही करना है, एक दिन एक इंसान को उसने अपना सपना बताया कहता मुझे एक बस का मालिक बनान है और मे कैसे भी करके उसे पूरा करना चाहता हु क्या करू, अब वो इंसान कहता देख बेटा भगवान हर किसी इंसान की इच्छा पूरी करता है लेकिन वो सच मे बहुत काम मे होता है क्युकी हमारे जैसे उसके पास कितने लोग जाते है वो हर इच्छा भगवान से पूरी करने की आस लगा के रखता है बोलो क्या करें बिचारे भगवान, लेकिन भाई तू एक काम कर तेरी इच्छा बहुत clear तरीखे से भगवान को बता वो बहुत जलती पूरी कर देंगे इतना कहकर वो चला जाता है, अब ये बात उस बस कंडक्टर ने सुन तो ली लेकिन उसने इतना ध्यान नहीं दिया फिर वो जैसे हर बार भगवान से प्राथना करता था वैसे ही वो करता रहा...

एक दिन उसका सपना पूरा हो जाता है उसे एक बड़ी सी बस का मालिक बना दिया जाता है लेकिन वो बस टूटी फूटी खराब होती है, क्या आप ही बताइये क्या वो ऐसी बस का मालिक बनना चाहता था...? इसलिए कहते है की जब भी अपना सपना भगवान से पूरा करने की प्राथना करो तो उसे थोड़ा सही से बताओ तभी तो वो जो आपको चाहिए वो आपको दे पाएंगे...


3 ) एक चूहें ने किया शेरनी को propose शेरनी कहती है तेरी कद और औकाद तो देख फिर चूहा कहता है डार्लिंग कद और औकाद की क्या बाद करती है बन्दे का confidence तो देख 😁

आसा करती हु की संगीता की प्रेरणादायक कहानी आपको पसंद आएगी ।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोब में खुदके दिमाग को पोजेटिव कैसे रखे

लीडर केसे बने

औरत के बिना हर दिन अधूरा है