संदेश

फ़रवरी 11, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आई हुई opportunity को कभी न छोडे प्रेरणादायक कहानी

चित्र
एक मे आपको एक कहानी सुनती हु इस कहानी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको इस कहानी को पूरा पढ़ना पड़ेगा, एक बार की बात है एक लड़का था जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई को पड़ रहा था उसकी पढ़ाई अभी चल रही थी, वेसे वो बहुत ही गरीब परिवार से था  लेकिन वो बहुत महनती भी था वो अपनी पढ़ाई का खर्चा खुदसे निकालने के लिए  पेट्रोल पम्प पे जोब करता था, एसे करते करते उसे काफी समय को गया था  एक बार की बात है उस पेट्रोल पम्प पे एक इंसान खुदकी कार मे पेट्रोल भरवाने आया, वही लड़का जो इंगिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था उसने उसका पेट्रोल भरा ओर बहुत अच्छी तरह से बात की अब इस तरह से बात करता देख उस कार वाले को लगता है ये पेट्रोल पम्प वाला तो नहीं लगता है  चलो मे इससे पूछता हु ये क्या करता है फिर वो कार वाला उस लड़के से पूछता तुम यहा पे काम करते है लेकिन बात करने से तो तुम कोई पड़े लिखे इंसान हो एसा पता चलता है, तो तुम यहा क्या कार रहे हो, फिर जो पेट्रोल पम्प पे काम करने वाला लड़का उसको सब अपनी हाल बताता है मे इंगिनियरिंग पढ़ रहा हु लेकिन मेरे घर की परिस्थिति अच्छी नहीं है इसलिए मे यहा काम करता हु , कार मे इं