संदेश

मार्च 5, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तितली ओर कांडक्टर की प्रेरणादायक कहानी

चित्र
1 ) मे आपको एक कहानी सुनती हु अब ये कहानी एक केटेरपिल्लर की है आप जानते हो केटेरपिल्लर होता क्या है जब तितली पैदा होती है तो वो एक कीड़ा होती है, अब जब कीड़े को तितली मे विकसित होना होता है तब वो खुदको पूरी तरह से बड़ने के लिए एक फफूँदी जैसा खुदके चारो और एक कवर बना लेती है फिर कुछ समय के बाद केटेरपिल्लर उस मेसे तितली बन कर बाहर निकलती है और वो बहुत  सुन्दर भी दिखती है, अब आप मुझे बताइये क्या अगर उसको पहले से ही अंडा तोड़ कर बाहर निकाल लिया होता तो क्या वो एक तितली मे विकसित हो पाती नहीं ना, आज के जमाने मे लोग अपने बच्चों को हर वो चीज दिलाने की कोसिस करते है जिससे उनके बच्चे को दुनिया की हर सुख सुविधा मिल सके लेकिन इसमें होता क्या है बच्चे अपने आप की creativity को मार देते है उसने कोई चीज पाने की इच्छा नहीं होती है उनका कोई सपना नहीं होता है इसलिए वो काफी आलसु भी बन जाते है लेकिन जब बच्चो को सारी सुख सुविधा मिल जाएगी तो  बच्चे मेहनत कैसे करेंगे कोई भी चीज को पाने के लिए, इसलिए फिर उनको आलस की आदत हो जाती है, लेकिन हमें ऐसा बुल्कुल नहीं करना चाहिए जब तक आप अपने बच्चों को मेहनत क