लीडर केसे बने




एक लीडर केसे बने : एक अच्छा लीडर बनने के लिए हमरे अंदर क्या क्या quality होनी चाहिए  आज हम उसेके बारे मे बात करेंगे... 

 * Discipline, Regularity

* Positive, Consistency

* Responsibility and Team work

* Team management and unity 

* Never Give-up

* Self responsibility ( win, team win and team loss, my loss )

* Always positive thinker 

* Focus your Goal 

* Lead the team for front   

* Remove over think 

* Team achievement

* Time management

*  Well groom

* Be leader and create leader

* Always motivate  his and her goal 

* Good leader a good reader

* Leader should be knowledgeable

* Good leader also good forever 

* Self observer an analysis

* Team ki problem ko solve Karen


अगर हमें अच्छा लीडर बनना है तब हमारे में यह सारी quality  होनी जरूरी है अब यह सारी information  को हम dip  में समझेंगे 

1 ) Discipline: एक अच्छा लीडर खुद को हमेशा discipline  में रखता है जैसे कि सुबह 5:00 बजे उठना, रोज सुबह कसरत करना, पौष्टिक खाना खाना, अच्छी-अच्छी किताबों को पढ़ना, हर सुबह चलने की habit  को रखना, लोगों का आदर सत्कार करना, सुबह उठ के मंदिर जाना।, अपनी दिनचर्या को diary  में लिखना, हमेशा कुछ ना कुछ अच्छी आदतों को अपनाना, हर किसी से कुछ ना कुछ अच्छी चीजें सीखे ऐसा नेचर रखना।

Regularity: इसका मतलब होता है हमने जो भी अच्छी आदतें अपनाई है उसे हमेशा के लिए रोज करना।


2 ) Positive, Consistency : एक अच्छा लीडर बनने के लिए हमें हमेशा positive  ही सोचना चाहिए, positive सोचना और हमेशा positive ही सोचना उस में बहुत अंतर है और बहुत difficult भी है, लेकिन इसके लिए हमें ऐसा environment create करना है जिससे हमारे पूरे group  में सभी लोग positive सोच वाले ही हो जिससे हमेशा हम negative सोच से दूर रहेंगे, अब यह हम हमारी School  में apply  कर सकते हैं, हमारी office मैं apply कर सकते हैं, ऐसे relative जो हमेशा हमारी बुराई करते हैं लोगों पर ना ध्यान देकर हम अपनी सोच को positive में बदल सकते हैं, ऐसा group बिल्कुल ना रखें जिसमें कोई भी इंसान negative सोचता हो और अगर कोई ऐसा दोस्त भी हो जो हमेशा आपको हमेशा negative करता हो ऐसे दोस्त से भी दूर रहें.

अब इसमें होता क्या है negativity दुनिया में हमारे चारों ओर फैली हुई है हमें negative दुनिया में रहकर खुद को positive रखना है अब यह आसान तो नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है अगर हम चाहें तो हम जरूर ही कामयाब बन सकते हैं, लेकिन उसके लिए थोड़ी मेहनत करने की जरुरत है अब देखा जाए तो negativity हमारे घर से ही शुरू हो जाती है जब हम छोटे थे तब अपने यह जरूर देखा ही होगा, जैसे कि मैं आपको बताती हूं आपने कभी भी अपने घर में कुछ आगे बढ़ने के लिए कहां होगा कि मैं कुछ singing  करना चाहती हूं मैं singer  बनना चाहता हूं या dancing  करना चाहता हूं तब आपके घर से आपको क्या सुनाई देता है क्या जवाब मिलता है आपने कभी यह सोचा हां जो आपके दिमाग में आया वह एकदम सही है, मैं आपसे अलग नहीं हु,आप जो सोच रहे हैं वाह बिलकुल सही है घर में से यही जवाब मिलता है के तू नहीं कर सकती या तू रहने दे, जितने में हैं उतने मे रह, जितनी चादर उतने ही पैर फैलाओ वगैरा-वगैरा, लेकिन आपको भी पता है जो लोग अभी तक इस दुनिया में कामयाब बने हैं सबसे पहले उन्हें अपने घरवालों की negativity से ही लड़ना पड़ा है अगर आपको कुछ बनना है कुछ करना है तो आप अपने पैर पीछे ना हटाए एक अच्छा लीडर कभी भी अपने पैर पीछे नहीं हटाता और वह मेहनत करता है और एक दिन कामयाब बन जाता है अगर आपको भी कामयाब बनना है तो आपको भी मुसीबतों का सामना करना सीखना ही पड़ेगा

3 ) Responsibility and Team work : एक अच्छा लीडर अपनी टीम की Responsibility खुद उठाता है और वह हमेशा Responsibility पर ही believe  करता है, अगर उसकी टीम हारती है तब कभी भी वह अपनी Team का साथ नहीं छोड़ता, वह हमेशा अपनी टीम को motivate और  positive करता रहता है, और वाह हमेसा आपके साथ काम करता है।

4 ) Team management and unity : team management  यानी होता क्या है यह आपको मैं deep में बताती हूं ध्यान से सुनिए गा, team management  आपको हर जगह काम में आता है चाहे वह job  हो business  हो या फिर network marketing  कंपनी हो उसमें भी team management  की जरूरत होती है सबसे पहले हम यह जानेंगे कि team management  होता क्या है और वह क्यों किया जाता है और उसे किस लिए जाना चाहिए आपने देखा होगा के बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां होती हैं जिसमें 1 या 2 हजार कर्मचारी होते हैं उन्हीं को संभालने के लिए एक supervisor  बनाया जाता है जो उस team को संभालता है team को संभालना यानी कर्मचारियों की परेशानी को समझना उसे समस्या का हल देना और उसे संतुष्टि देना जिससे वह अपने वेतन से खुश रहे और कंपनी में टिके रहे।

Unity : Unity का मतलब होता है एक संगठन बनाना  जिसमें एक तरह की सोच रखने वाले लोग हो और वह अब तो आपका अच्छे और बुरे वक्त में साथ दें और आपकी team को कैसे आगे बढ़ाना है उसके बारे में चर्चा करें Unity  आपके बहुत से कामों को अंजाम दे सकती है लेकिन इसका सही उपयोग करना जरूरी होता है

5 ) Never Give-up : इसका मतलब होता है हार ना मानना हमने कोई भी सपना देखा है हमें उसे पूरा करना है किसके लिए मैं किसी भी तरह की हार नहीं मानी है खुद को हमेशा self-motivated रखें, ओर अगर एक बार न कामयाब हो भी जाओ तो भी आप उस समय भी हर न माने ओर प्रयत्न करते जाओ ओर एक दिन आप जरूर ही अपनी मंजिल तक पाहुच जाओगे, मंजिल तक आप क्यू बहुच पाये क्यूकी आपने हार नहीं मनी इसलिए नहीं तो आप बहुच पते.... एसे बहुत सारे लीडर है जिसने हार नहीं मानी आप वो कामयाब बन गए है .... 

6 ) Self responsibility : win, team win and team  loss, my loss इसका मतलब है के जिम्मेदार इंसान बने ओर ज़िम्मेदारी को उठाये, जेसे हमारी team है उसने आगर अच्छा काम किया है तो आप उसका उत्साह बढ़ाए ओर अगर आपकी team से कोई भूल हो गई है या वो कामयाब नहीं हो पाई है या इतना लक्ष्य निर्धारित किया था उतना नहीं हो पाया तो आप उसको डाटे नहीं बल्कि समझाये ओर गलती को स्वीकार करके आगे बढ्ने की सलाह दे फिरसे प्रयास करने की सलाह दे, कभी भी हार न माने हमेसा आगे बढ़ते रहे कामयाब बने ... 

7 )  Always positive thinker : अगर आप सच मे एक लीडर बनना चाहते हो तो ये आपके लिए एक मूलमंत्र है, जिससे आपको आपके लक्ष्य तक बहुचने मे आसानी होगी, आप हमेसा positive सोचते हो तो आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है, ओर आपके आस पास एसे लोग होते है जो हमेसा positive सोचते है , अब हमेसा positive सोचना इतना भी आसान नहीं है क्यूकी हम एसे लोगो के बीच मे रहते है जिसमे 75% से भी ज्यादा लोग negative सोचते है, आप ये कहोगे के मे कर सकता हु तो 10 लोग आपको ये कह कर जाएंगे के तुम नहीं कर सकते तुम्हें करना भी नहीं चाहिए क्यूकी कोई कर भी नहीं पाया अभी तक, बहुत ही कम लोग आज की दुनिया मे आपको प्रोत्साहन देंगे क्यूकी वो हमेसा negative ही सोचते आए है ओर हमेसा negative ही सोचते रहेंगे जिससे न तो खुद आगे बदेंगे नहीं दूसरों को आगे बढ्ने देंगे इसीलिए आपको हमेसा  positive रहना जरूरी है, आप खुद भी positive रहो ओर दूसरों को भी positive रखो जिससे आपकी वजह से किसी ओर का भी भला हो सके .... 


8 ) Focus your Goal : लीडर का हमेसा अपने Goal की तरफ ध्यान रहता है जेसे की मुझे क्या करना है, क्यू करना है, ओर केसे करना है, उस हिसाब से वो अपना plan बनाता है target तैयार करता है 

जेसे की : मुझे एक car चाहिए, वो कोनसी car है, कोनसे colour  की है, वो car का कोनसा model  है, कितने पैसे मे आएगी, जिसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा फिलाल मेरे पास क्या option है इसमें भी target लगाना रहेगा और कितने समय मे वो कार आपको चाहिए इसका planning करना पड़ेगा।


9 )  Lead the team for front : इसका मतलब ये है की आप आपकी team को आगे जाके समझाये, वो समझना चाहे फिर भी और ना चाहे फिर भी, आपकी team कोई भी काम मे अटके तो आपको उसकी मदत जरूर ही करनी चाहिए लीडर बनने के लिए ये गुण होना ही चाहिए आपमे।


10 ) Remove over think : हम लीडर हो या ना हो लेकिन over think करना हमारे लिए बहुत नुकसान कारक होता है, over think हमारे दिमाग़ की positivity को खा जाता है इसलिए oven think करना बिलकुल अच्छी बात नहीं है।

ये over think यानी है क्या हम पहले ये समझते है over think यानी जादा सोचना जैसे की किसी ने हमको गाली दी तो हम क्या सोचेगे सोचेंगे नहीं 😁 पहले तो हम खुद उसको एक गाली दे देंगे उसके बाद सोचेंगे के इसने मुझे गाली क्यों दी, फिर और जादा सोचेंगे अगर उसको गाली देना ही था तो किसी और को दे देता मुझे ही क्यों दी फिर आखिरी मे मेने उसका क्या बिगाड़ा था इतना तो ठीक कुछ लोग तो रात को भी सोचेंगे फिर बार बार उसके दीमाग ये चलता रहेगा उसको बोलते है over think

ऐसा ना हो उसके लिए हमें क्या करना चाहिए जिस समय पे जो बात हुई हो सके तो उस को वही पे खत्म करदे तो अच्छा, वैसे आज आज से जमाने मे अच्छा बनने की नहीं बल्कि सच्चा बनने की कोसिस करें जिससे आपका दीमाग मे जादा विचार नहीं आएंगे, और जो आपको problem हो उसका तुरंत के तुरंत उसका हल निकाले जिससे आपको जादा सोचले की जरीरत नहीं पड़ेगी।

उसने क्यों मारा मुझे, वो मुझे क्यों छोड़ के चला गया या चली गई, मुझे कम increment क्यों मिला, मेरे साथ ही क्यों ऐसा हो रहा है, मे गरीब क्यों हु, मे तो लाचार हु ऐसे बहुत से over think के point है जिसे हमें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए....


11 ) Team achievement : लीडर बनने के लिए team की achievement मे शामिल होना बहुत ही जरुरी है जिससे आप team के लोगो को समझ सकोगे उसको किस point पे मदत करना है ये जान सकोगे आपकी team को कभी भी आपकी जरुरत पड़ सकती है हमेसा अपनी team के साथ मिल के काम करें और उसे हमेसा motivate करते रहे।


12 ) Time management : हर एक इंसान के पास पुरे दिन मे सिर्फ 24 घंटे होते है, time management  में time को manage  करने की जरूरत होती है, आपने देखा होगा 24 घंटे हमारे पास भी है और 24 घंटे एक बड़े कामयाब इंसान के पास भी है लेकिन वह भी अपनी लाइफ को 24 घंटे में manage करते हैं और एक कामयाब इंसान बन जाते हैं और हम जैसे लोगों के पास time बहुत होता है लेकिन वह सही कामों में use नहीं करते हैं जहां उन्हें काम ही नहीं होता वही पे time अपना ज्यादा West  करते हैं यह सब के लिए common   होता है क्या हमारे friend circle  में हमने किसी को भी call किया हो तो ज्यादातर का जवाब क्या होता है मैं अभी बहुत busy हु क्या यह सच में होता है...बड़ी समस्या यह है कि हमारा time बचा कैसे सकते हैं..? इसका solution है कि फालतू चीजों में हम टाइम खराब ना करें हम कैसे जांच कर सकते हैं कि हमारी जिंदगी में फालतू चीजें कौन सी है और उन्हें हमें नहीं करना है और कौन सी चीज हमारे लिए important है इसे समझना है,, वैसे सबसे ज्यादा हमारा time  खराब होता clutter मे अब आप सोच में पड़े होंगे कि यह clutter क्या है clutter का मतलब होता है अव्यवस्था...

 अब यह clutter बहुत तरह के होते हैं

1 ) Bag clutter : हमारे bag में बहुत सारी चीजें पड़ी होती हैं लेकिन हमें पता ही नहीं होता  उसमें कौन-कौन सी चीजें पढ़ी हैं बहुत सारे कागज पड़े होते हैं पेन पेंसिल पड़ी होती है लेकिन जिस समय पर हम एक छोटी सी वस्तु ढूंढ़नी होती है तब हमें उसे ढूंढने के लिए बहुत सा time हमारे bag में खराब करना पड़ता है एक की वजह से बहुत सा time बर्बाद हो जाता है।

2) Cloth clutter : हमारे पास बहुत से कपड़े होते हैं और हमें कहीं पर जाना होता है तब हम ज्यादातर क्या पहने यह यह सोचने में ही अपना time खराब कर देते हैं और cupboard में से जब कपड़े निकाले हैं तो जो कपड़े हमें चाहिए होते है उस समय पे वो कपडे हमें नहीं मिलते और काफी समय हमारा बर्बाद हो जाता है।

 मैंने सिर्फ आपको दो चीजों के बारे में बताया हुआ है इससे ज्यादा मे बताना बताने बैठूंगी तो यह ब्लॉक बहुत बड़ा हो जाएगा आप उसे देख सकते हैं कि आपकी जिंदगी में कितने सारे  clutter है इससे आपका time बहुत खराब हो रहा है तो उस पर ज्यादा ध्यान देकर अपने time को कम से कम बर्बाद करो.

 जैसे कि आप देख सकते हैं और भी हमारा टाइम बर्बाद किन चीजों से होता है

1 ) सबसे पहले चमचमाता हुआ फोन, जो हमारा time सबसे ज्यादा खराब करता है उसमें  social media, Facebook, Instagram, समाचार ज्यादा देखना, टिक टॉक, बार बार reels देखना, फोन में ज्यादातर notification चेक करना मानो या नहीं मानो इससे हमारा काफी समय बर्बाद होता है हो सके इन चीजों को कम से कम करें..


आप कौन सा काम करें कौन सा काम ना करें इसे समझना थोड़ा मुश्किल है हम समझ सकते हैं आप को समझाती हूं

1 ) सबसे पहले हमें ऐसे काम करने के लिए जो हमारे लिए urgent है लेकिन important भी है

 Example : लाइट का बिल भरना, फोन का बिल भरना, मीटिंग में लेट पहुंचना, देर से उठना, देर से ऑफिस पहुंचना इत्यादि 

*अब ये normal लोगो की आदत होती इन आदतों से हम कभी कामयाब इंसान नहीं बन सकते है।


2 ) दूसरा हम वह काम करने चाहिए दो हमारे लिए urgent है लेकिन important नहीं है

Example : phone के notification देखना, दोस्तों की पार्टी मे जाना इत्यादि

*अब ये normal लोगो की आदत होती इन आदतों से हम कभी कामयाब इंसान नहीं बन सकते है।


3 ) तीसरा important तो है लेकिन urgent  नहीं है

 Example : meeting मे 10 mint पहले पहुंचना, ऑफिस 10 mint पहले पहुंचना, सुबह जल्दी उठना, समय से अपना काम पूरा करना इत्यादि।

* अब ये सब लीडर की पहचान है जो लोग लीडर बनते है वो लोग ये सब अपनाते हमें इसी तरह अपना कम करना चाहिए।


4 ) सबसे आखरी में ऐसे काम करने चाहिए जो urgent  भी ना हो important भी ना हो

Example टीवी देखना, फोन चलाना, घुमने जाना, गपसप करना इत्यादि फालतू चीजे 

मे जाना इत्यादि


*अब ये normal लोगो की आदत होती इन आदतों से हम कभी कामयाब इंसान नहीं बन सकते है।



13 ) Well groom: इसका मतलब है के खुदको हमेसा अच्छा दिखाए इसमें ऐसा है लोग आपकी बुद्धि की तो इज्जत करते है लेकिन वो आपके कपडे की भी इज्जत करते है है इसलिए लीडर अगर आपको बनना है तो ये भी होना बहुत ही जरुरी है इसका एक और मतलब होता है की आपको खुदसे तैयार होना आना चाहिए और उसके लिए हमेसा आपको तैयार रहना पड़ता है

14 ) Be leader and create leader : अगर आप लीडर हो तो आप खुद तो लीडर बन ही गए हो, लेकिन आप और लोगो को भी लीडर बनाये जिससे लीडरो को एक team तैयार हो जाएगी...जैसे हम कहते है एक से भले दो और दो से भले चार समझें आप।

15 ) Always motivate his and her goal : लीडर हमेसा दूसरे के सपनो को पूरा करने के लिए उसे प्रेरणा देता है, जैसे की तू कर सकता है, तू हार मत मान, एक दिन तू इसे जरूर पूरा कर लेगा, ये तेरे लिए ही है भाई।


16 ) Good leader a good reader : एक अच्छा लीडर हमेसा एक अच्छा मार्गदर्शक होता है जिसके पास ज्ञान का भंडार होता है वो हमेसा आपको सही दिशा दिखा सकता है।

17 ) Leader should be knowledgeable : एक लीडर हमेशा ज्ञानी होता है, और उसे ज्ञानी होना भी चाहिए आपने वो कहावत तो सुनी होगी की

मधुमक्खी तब तक ही छत्ते मे होती है, जब तक छत्ते मे मध होता है

कहने का मतलब ऐसा है की लोग आपका आदर सत्कार तब तक ही करेंगे जब तक आपसे उनको कुछ मिलता रहेगा जैसे की ज्ञान, पैसा इत्यादि।


18 ) Good leader also good forever : अच्छा नेता हमेशा सभी के लिए अच्छा ही सोचता है और हमेशा के लिए अच्छा ही बनकर रहता है जैसे कि गांधी बापू, सुभाष चंद्र बोस इत्यादि


19 ) Self observer an analysis : एक अच्छा लीडर सभी चीजों को अच्छी तरह से देखता है उन्हें समझता है और सटीकता से निरीक्षण करता है जैसे कि कोई इंसान काफी तकलीफ में हो तो उसकी तकलीफ को सही से समझना और उस तकलीफ का हल निकालना एक अच्छा लीडर यह सारी चीजें खुद से करता है बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करता है

20 ) Team ki problem ko solve Karen : एक अच्छा लीडर टीम की तकलीफ को हमेशा अपनी तकलीफ समझता है और किसी को अगर तकलीफ हो तो उसकी जगह पर खुद को महसूस करता है और उसकी समस्या को हल करने की कोशिश करता है तभी वह अपनी टीम को समस्या से बाहर निकाल सकता है

इस blog के लिखने का मतलब यही है के लोग लीडर तो बनना चाहते हैं लेकिन लीडर में किन किन बातों का होना जरूरी है ये उन्हें पता ही नहीं  है इस blog से लोग जान सकते हैं के उन्हें लीडर कैसे बनना है और लीडर बनने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है इस blog से उन्हें काफी सारी बातो को जानने मिलेगा इसके लिए उन्हें इस blog को पूरा  पढ़ना पड़ेगा


आशा करती हूं कि संगीता की दी हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोब में खुदके दिमाग को पोजेटिव कैसे रखे

औरत के बिना हर दिन अधूरा है