जोब के साथ खुदकी जिंदगी को कैसे जिये

जोब से परेशान 

आज मे उन लोगो के लिए ब्लोग लेके आई जो लोग आपनी 9am se 6pm और 10 am se 7 pm वाली जिंदगी से बोर हो चुके है उनको समझ आ गया है के ऐसे जिंदगी खराब हो जाएगी, और लाइफ मे कुछ जोश नहीं बचेगा, आप मेहनत तो करना चाहते हो लेकिन उस तरह से जो कम मेहनत मे जादा कुछ हासिल किया जा सके, अगर आप ऐसी सोच रखते हो तो ये blog आपके लिए ही है, आपके लिए इस blog मे क्या है सबसे पहले आप अपनी जिंदगी मे उन चीजों के लिए वक्त निकलना सुरु करें जो आपको करनी है, जो आपके लिए जरुरी है आपके लिए महत्व रखती है, क्या आप ऐसी जगह पे काम करते है जहा आपको 8 से 10 घंटे काम करना पड़ता है हफ्ते मे 5 या 6 दिन वहा देना ही पड़ता है और आपको ऐसा एहसास होता है की आपको ऐसी जिंदगी आपको तब तक बितानी पड़ेगी जब तक आपके शरीर मे जान है, क्युकी ये आपकी मजबूरी है अगर ये जोब आपने छोड़ दी तो आपका घर कैसे चलेगा ये आपके दीमाग मे जरूर आता होगा।

लेकिन अगर आप ऐसी जिंदगी जीना चाहते हो, जिसमे बंदिश ना हो आप जहा से चाहे वहा से काम करे जब चाहे काम करे घर से या फिर ओफिस से या फिर जहा से चाहो वहा से अगर आप ऐसी जिंदगी जीना चाहते तो आप अकेले नहीं हो बहुत से लोग ऐसी जिंदगी जीना चाहते है, इसे आप हकीकत बना भी सकते हो बहुत से लोगो ने बनाया है और ये आप भी कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको इस blog को पूरा आखिर तक पढ़ना पड़ेगा,

जब लगातार आप काम करने की वजह से शरीर और मानसिक तरीके से बीमार रहने लगो तो एक छोटा ब्रेक लीजिये खुदसे बात करिये थोडी थकान को मिटाने के लिए शांत सी जगह पे घूमने जाइये और खुद से एक प्लान बनाइये के आप कम समय मे अपने काम को कैसे पूरा कर सकता हो और जैसे ही आप ये समझ जाओगे तब आप अमीरी की राह पर चलना सुरु कर दोगे।

पहले जो लोग अमीर हुआ करते थे या तो वो लोग पहले से अमीर परिवार मे पैदा हुआ करते थे या फिर उन्होंने कुछ ऐसा काम किया होता था जो वो लोग अमीर बन जाते थे जिसकी वजह से उनको पूरा पूरा दिन उनके काम के साथ बना रहना पड़ता था चाहे वो खेती वाले किसान हो यार फिर कोई फैक्ट्री के मालिक हो।लेकिन आज की जो न्यू जनरेशान है ( आज के लोग ऐसे अमीर नहीं बनना चाहते ) आज के लोग चाहते है के उनके पास पैसो के साथ साथ समय भी हो जिससे वो जो चीज करना उनको पसंद हो, वे पैसे वो उसमे खर्च कर सके।

वैसे इस blog को पढ़ने के बाद आपको पूरा पूरा दिन काम करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपना काम smart तरीके से कर पायेगे। और खुदके के लिए समय निकाल पाओगे जिससे आप बेहतर जिंदगी जी पाओगे, वैसे आज मे जो आपको इस blog मे एक टेक्निक बताउंगी वो आपको बहुत अमीर यानी बड़ा आदमी बनने मे आपके काम आएगी। चाहे वो पैसे के बारे मे हो या टाइम के बारे मे।

आप इस blog मे जानोगो के कमाने के ज्यादा शोर्श कैसे बनाये जाये, और आप मिनी रिटायरमेंट कैसे ले सकते है, न्यू जनरेशान मे वेल्थ का मतलब है सान-सोकत पाना,

जैसे की मे आपको एक कहानी सुनती हु एक बार एक हार्दिक नाम का इंसान जा रहा था उसकी मुलाकात एक इंसान से हुई उसका नाम था प्रथम उसको देख कर लगता था के वो अमीर है उसके हाथ मे पहनी हुई हीरे की अंगूठी हो या फिर उसका ड्रेसिंग स्टाइल हो वो एक ऐसा इंसान था जिसने जिंदगी मे बहुत मेहनत की कशीनों चलाये पेट्रोल पम्प चलाये हलाकि और भी काम किया आज उसके पास इतना पैसा है चाहे वो लाखो रूपए उड़ाए चाहे वो कुछ भी ख़रीदे फिर भी उसके पैसे ख़तम नहीं होंगे, लेकिन आज भी उसकी जिंदगी खोखली है क्युकी उसने अपनी जिंदगी मे प्यार ही पा नहीं सका ना ही उसने जिंदगी जी, ना ही वो मन चाहा काम कर पाया ना ही वो अपनी दो बीवियों को प्यार कर सका जिनसे वो तलाक ले चूका था ना ही उस बीवी को प्यार कर पाया जिसके साथ वो रह रहा था, आपको प्रथम जैसे बहुत से लोग मिलेंगे जो जिंदगी भर मेहनत करते रहते है एक एक पैसा बचाते है जिससे वो बूढ़े हो तब एक रिटायरमेंट वाली जिंदगी जी पाए, आप ही बताइये ऐसी जिंदगी का क्या फायदा जिसमे उसने दिन रात मेहनत की हो के आप अपने बुढ़ापे के कुछ साल अच्छे से बिता पाए, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए आपको आपकी जिंदगी आज जिनि चाहिए क्युकी आज आप जादा काबिल है उस खुशी को महसूस करने के लिए, आज मे आपको इस blog me बताउंगी के आप अपनी जिंदगी अमीरों की तराह कैसे जी सकते है, और एक बात अमीरों की तराह जिंदगी जीने के लिए अमीर होना जरुरी नहीं है, जिन तराह के अमीरों की बात मे कर रही हु उनको कहते है new rich इन्होने सिर्फ एक बात समझ ली है अमीर होने का मतलब होता है के आपके पास फ्रीडम हो वो सब करने का जो आपको पसंद हो, और आपके पास वक्त भी वो सब करने का जो आप करना चाहते हो, अगर आपके पास ये दोनों चीजे है तो आप दुनिया घूम सकते है आप अपने शोख पुरे कर सकते है, अलग अलग आपकी hobby को पूरा कर सकते, new business भी कर सकते है, जो चाहे वो आप कर सकते हो, ये जो जीवन जीने का तरीका होता है वही तो अमीरों का तरीका होता है, इसके लिए अमीर बनना बिलकुल जरुरी नहीं है आप ये फ्रीडम कैसे पा सकते हो मे आपको ये आगे के blog मे जरूर बताऊँगी।

1 ) D for डेफिनेशन के बारे मे जानते है सबसे पहले अगर आपको new rich बनना है तो अपने goal define करो आखिर आप चाहते क्या है, अगर आप new rich वाली जिंदगी चाहते है जैसे की दुनिया मे अपने मन की चीजे करना, और मन पसंद चीजे खरीदना है, तो सबसे पहले आपको कैलकुलेट करना पड़ेगा के ये सारे सपने को पूरा करने के लिए आपको कितने पैसे चाहिए, कितना वक्त उसको करने के लिए चाहिए बहुत से लोग इसे रिटायरमेंट से जोड़ते है आपको लगता जब आप जोब या बिज़नेस कर रहे हो तब तक आप खुदका कोई सपना या मनपसंद चीज नहीं कर सकते लेकिन ऐसा नहीं है, आपको अपनी मन पसंद चीजे करने के लिए रिटायरमेंट लेने की जरुरत बिलकुल नहीं होती है, वैसे दुनिया घूमने के लिए रिटायरमेंट लेने की जरुरत नहीं है के जब आप रिटायर हो जाओगे तभी आप दुनिया घूम सकते हो ? new rich logo की तराह आप भी मिनीरिटायरमेंट लेके आप अपने मन पसंद चीजे कर सकते हो मिनीरिटायरमेंट 2 हफ्तों से लेकर 2 महीने तक का हो सकता है, आप अपने सपनो को पूरा करने के लिए एक बार केलकुलेट तो करिये के आपको कितना पैसा चाहिए मान लीजिये अपने सपनो को पूरा करने के लिए आपको 1 करोड़ रुपए चाहिए, आप ये भी जरूर सोचिये के आपको 1 करोड़ रूपए कमाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा, अगर आपके दीमाग मे ये चल रहा है ये जोब करके आप कमा लोगे तो सिर्फ जोब से ये मुमकिन नहीं है, आपको 1 करोड़ रूपए कमाने के लिए नौकरी के आलावा भी बहुत सारी चीजे करनी पड़ेगी सायद आपको नौकरी छोड़नी भी पड़े तब कई सारी चीजे आप एकसाथ कर पाओगे, जिससे आप जादा कमाने के रास्ते खोज पाओगे जिससे आप जल्दी से जल्दी 1 करोड़ रूपए कमा भी पाओगे। Point की बात ये है लोग इतना बड़ा रुपयों का अकड़ा सोच ही नहीं पाते, सोचते पहले छोटा सोच लेते है 1 लाख रूपए कमाने का सोचते है और उसकी प्लानिंग कर के बैठ जाते है, सिर्फ 1 लाख रूपए कमाने का प्लान तो बहुत से लोगो ने बनाया है इसलिए यहाँ पे competition जादा होता है तो आप कुछ बड़ा सोचिये वहा competition बहुत कम होता है, इसलिए आपको बड़ा सोचना है यहाँ सिर्फ सोच का फर्क है बड़ा करने के लिए आपको बड़ा सोचना पड़ेगा तब ही आप उसे achive kar पाएंगे।

बार एक टीचर ने अपनी क्लास मे बच्चों से कहा आप मेसे अगर कोई भी क्लास का बच्चा celebrity से बात करे, चाहे वोएक  celebrity ए पी जे अब्दुलकलाम हो या सारुखखान और उसका प्रूफ मुझे दिखा दे तो मे उसे दुनिया घूमने का मौका दूंगा और वो मेरे खर्चे से, लेकिन आपको जानकर हैरानी होंगी किसी भी बच्चे ने स्कूल के छूटने के बाद celebrity से बात करने की कोसिस ही नहीं की सायद वो डर गए थे, लेकिन ये आसान था celebrity logo का जवाब लेटर लिख के देते है, उनको email, स्टाग्राम, ट्विटर फेसबुक ये सब से जवाब देते है लेकिन आपको जानकर हैरानी होंगी वो सभी बच्चों ने कोसिस ही नहीं सायद अगर कोई एक भी बच्चा कोसिस करता तो जीत सकता था,और उस बच्चे को फ्री मे घूमने का मौका भी मिल जाता, कोसिस करना बहुत जरुरी है।

ये गलती आप बिलकुल मत करिये कोई भी goal आप achive नहीं कर सकते ऐसा नहीं है सिर्फ खुदपे विश्वास करने की देरी है, new rich time आने का इंतजार नहीं करते वो आज और कल दोनों को जीते है क्युकी समय आता नहीं है लाना पड़ता है, और अगर आपको कुछ पाना है तो उसकी सुरुवात आज से ही करनी पड़ेगी sorry अभी से ही करनी पड़ेगी तभी तो आप कामयाब बन पाओगे और वो कैसे बनोगे उसके लिए आप मेरे blog पे बने रहिये।

कामयानी तो आपको तब मिलती है तब आप कम समय मे जादा रिजल्ट achive करते हो, आपको पता है दुनिया का 95% पैसा सिर्फ दुनिया के 5% लोगो के पास है और 5% पैसा दुनिया के 95% लोगो के पास है, जैसे की business का 95% profit सिर्फ 5% कस्टमर से निकाला जादा है, ये कोई पैसो से रिलेटेड नहीं है business से रिलेटेड नहीं जिंदगी से रिलेटेड है, आप अगर डीप मे देखे तो पाएंगे कोई 1% वहा पे भी लागु हो रहा है, हर जगह पे 80/20 लागु नहीं होता लेकिन 90/10 हो सकता है या फिर 70/30 हो सकता है लेकिन होता तो है, बहुत कम काम ऐसी होती है जो जादा से जादा रिजल्ट देते है

उदाहरण जैसे की : ओफिस मे आपको पता है 8 घंटे काम करना सभी को जरुरी है लेकिन क्या ऐसा होता है, आधे से ज्यादा टाइम लोग एकदूसरे से बात करने मे निकाल देते है, अपने email देखने मे, अपनी फाइल सेट करने मे excel फाइल बनाने मे, एक डेक्स से दूसरे डेक्स पे जाने मे या फिर एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन जाने मे बिता देते है अगर आप धियान से देखे तो आपकी जिंदगी का meaningful काम कुछ चंद घंटो का ही होता है अगर आप वो कर लेते है तो आपकी लाइफ का 80% रिजल्ट आपको मिल जायेगा। 

सबसे पहले अगर आपको आगे बढ़ना है तो आपको जो जरुरी चीजे है उनपे ज्यादा धियान देना पड़ेगा और जो जरुरी नहीं है उसे करने से बचना पड़ेगा, अब ये आपको कैसे पता चलेगा, उसके लिए आपको लिस्ट  बनाना पड़ेगी उस लिस्ट में जितनी चीजे लिखी है आप उसे देखे जो भी जरुरी काम है उन जरुजी काम मे से और ऐसे जरुरी काम है आपको सही में करने चाहिए, ऐसे भी जरुरी काम है जो हम को जरुरी काम लगते है लेकिन वो जरुरी नहीं होते है तो आप ऐसे कामो को एक तरफ करके जो आपको सही में जरुरी लगते वो कामो को करिये। और जरुरी कामो को आप कम से कम समय मे पूरा कर लो ऐसा टाईमटेबल तैयार करे। ये जरुरी कामो को करने के लिए धियान की जरुरत पड़ती है लेकिन उसके लिए आपको आपके मोबाइल को दूर करना पड़ेगा। और अगर आप अपना कोई बहुत जरुरी काम करते हो तो आप अपने मोबाइल को एकदम अलग करदे जिससे आप देखोगे के आपका काम एकदम सही से हो रहा है। हम सबसे ज्यादा सोसियल मिडिया पे अपना टाइम  बहुत खराब करते है उससे मिलने वाली बहुत काम इनफार्मेशन हमारे काम में आती है, उससे न ही आपकी इनकम बढ़ती है न ही और कोई इनकम आगे बढ़ाने का idea मिलता है, इसका एक ही सोलुशन है के सोशल मिडिया चेक करना  बंद कर दीजिये जिससे आपका बहुत सा टाइम बच जायेगा जिससे आप उस टाइम को किसी जरुरी टाइम मे लगा सकेंगे। एक और चीज जो आपका टाइम जबसे ज्यादा बर्बाद करती है वो है meeting, अगर meeting बहुत  जरुरी हो ही meeting करे और १५ मिनिट से ज्यादा बड़ी meeting नहीं करनी चाहिए, और आपके बिगर काम होता है तो होने दीजिये क्युकी उससे आपका टाइम बचेगा और उस टाइम में आप और इनकम कैसे बड़ा सकते है उसका आपको idea आएगा, आप मिडिया पे भी ज्यादा समय न दे १ सप्ताह में १५ या २० मिनिट आप दे सकते हो, आप ज्यादा तर अपना समय किताबे पड़ने में निकालते है, इससे अच्छा है आप शोर्ट आर्टिकल, blog, एंड ऑडियो बुक को सुनना सुरु कर दीजिये, जिससे आपको कम समय में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी, या फिर आप seminar देख सकते हो इससे आप अपने जो भी confusion है वो भी solve  कर पाओगे, जिससे आप अपना बहुत सा टाइम बचा सकते हो और जिन चीजों से आपका टाइम खराब होता है उन चीजों को आप करना बंद कर दीजिये जिससे आप एक एक कीमती मिनिट आपका उपयोग कर पाएंगे।

वैसे अब आप नौकरी साथ भी अमीर इंसान बन सकते हो क्युकी आपने काम को समझना अब सुरु कर कर दिया है, टाइम को वेस्ट करने से बच सकते हो, क्युकी अब आपको खुदके टाइम को कैसे invest करना है उसका पता चल गया है, अब तो आप और भी income बना सकते है उसके idea आपको अपने आप आना start हो जायेंगे, अप जब सारि चीजे सही से करना सिख चुके हो तो अब आप आपके ऑफिस में बेफिज़ूल के काम न करके आप ऑफिस के कामो को समय से पहले पूरा कर लोगे लेकिन जरुरी नहीं इससे आपका बोस आपसे खुस हो जाये क्युकी ज्यादा तर बोस की सोच ऐसी होती है ऑफिस के वर्कर ज्यादा से ज्यादा टाइम ऑफिस में ही निकाले, लेकिन ये तरीका आपको ही निकालना होगा के आप कम समय में ऑफिस काम पूरा करके और समय आप खुदके लिए कैसे यूज़ करे सबसे पहले हो सके बोस से घर से काम करने की परमिशन ले लीजिये, जिससे आप काम समय में ऑफिस काम ख़तम करने दूसरी इनकम कैसे कमा सकते है उस idea को उसे करना सुरु कर देंगे जिससे आपको ५ चीजों को फॉलो करना पड़ेगा जिससे आप नौकरी करते करते भी दूसरी income करना है उसके idea आना आपको सुरु हो जायेंगे    

1. बोस को घर से काम करने के लिए convenience करना पड़ेगा, आप खुदकी value को कंपनी के नजर में बढ़ाये, कुछ ऐसे course करे या उनके द्वारा खुदको कोई course करवाए तभी उनको लगेगा के आप ज्यादा valuable है  

2. अगर आप घर से ऑफिस का काम करते है तो आप उसकी पूरी रिपोर्ट दे और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा आउट पुट निकल के दे जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा घर से काम करने की परमिसन मिल सके।

3. अगर आप घर से काम करेंगे तो कंपनी को क्या फायदा होगा वो लिखित में प्लान बनाये, 

4. आप अपने बोस से और मैनेजर से बात करके trial period करवाइये चाहे वो week में सिर्फ २ दिन क्यू न हो। 

5. फिर धीरे धीरे इस trial period को बढ़ाते जाये। 

इस तरह से मेने बहुत से लोगो को घर से ऑफिस का काम करते हुए देखा इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं बल्कि कंपनी की नजरो में खुदको valuable बना लीजिये।  आपको ऐसा काम आना चाहिए जो स्टाफ में और किसी को न आता हो और कंपनी को उस काम करे बिगर न चले तो आपकी value कंपनी के नजरो में खुद में खुद बड़ जाएगी। और कुछ कारन सर कंपनी में कॉल करके कहे में २ दिन नहीं आ पाउँगा में घर से ही काम करूँगा, अगर आपको परमिशन मिल जाये तो आप ज्यादा मेहनत से काम करे और पूरा रिकॉर्ड रखे और ज्यादा आउट पुट निकालने की कोसिस करे और ऐसे करते करते आप अपना trial period बढ़ाते जाइये। अगर आपका काम अच्छा लगेगा ऑफिस वालो को तो वो आपको घर से काम करने की परमिशन भी provide कर देंगे और आपका काम भी निकल जायेगा। 

आप हमेसा बिज़नेस में हमेसा ऐसा formula लाये जो आपकी कम से कम  उपस्थिति में चल सके:                                                                                                                                                                                    आपको नया   बिज़नेस start करना है तो आप ऐसा बिज़नेस start करे जो आपकी काम उपस्थिति में भी आराम से चल सके या फिर आपका कोई already running business है उसमे भी आप ऐसा कोई formula लाइए जिससे आपकी कम से कम जरुरत पड़े आपको business का ऐसा setup ready करने के लिए आपको आपके employee पर विश्वास करना सुरु करना पड़ेगा उनको self decision लेने के लिए प्रोत्साहित करना पड़ेगा  जिससे आपका काम आराम से आपकी बिगर उपस्थिति में भी चल सके। जिससे आपका बचा हुआ समय आप आपकी और कोई काम में यूज़ कर पाओगे या फिर other बिज़नेस का setup ready कर पाओगे। , और अगर आपको आपके पर्सनल काम में टाइम को बचना है तो आप virtual assistant रख ले जिससे आपका काम और भी आसान हो जायेगा जिससे आपके छोटे-छोटे काम जिसमे ज्यादा समय खराब होता वो आप अपनी V.A को दे सकते हो जिससे आपका काफी टाइम बच जायेगा V.A जरुरी नहीं हमेसा आपके साथ ही रहे वो कोई और देश में भी हो सकते है आप उसको आपका काम online समझा सकते हो online hire कर सकते हो इंडिया और एशिया से अगर V.A hire करते है तो आपको कम सैलरी में मिल जायेंगे mybe आपको starting में थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है आपकी V.A को समझने में फिर बादमे आपका काम बहुत आसान हो जायेगा। इससे आपको other income भी बढ़ेगी आप अपना इतर बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हो full focus के साथ और दूसरी चीजे जिसमे आपका ज्यादा टाइम जाता था वो आपकी outsource team कर रही होगी या फिर virtual assistant कर रही होगी ये तरीखा है कामयाब बनने का खुदको time free and money free करने का। 

आप जोब के साथ कोनसे-कोनसे बिज़नेस कर सकते है : 

आप जोब के साथ अगर कोई बिज़नेस करना है खुदका कोई own बिज़नेस करना है तो आप ब्लॉग या आर्टिकल लिख सकते हो, खुदका youtube channel बना सकते हो, online commission based बिज़नेस कर सकते हो थोड़ा मार्जिन कम मिलता है लेकिन न मिलने से तो अच्छा है, आप ऐसे बहुत से option है जो आप you tube पर देख सकते हो जिससे आपकी extra income source बनना स्टार्ट हो जायेंगे  


अगर आपको own बिज़नेस स्टार्ट करना है तो क्या -क्या बाते धियान में रखे : 

जब आप  बिज़नेस open करते है तब बिज़नेस में कोई न कोई आप प्रोडेक्ट बनाते हो तो आप  

1 ) प्रोडेक्ट को बनाते समय ग्राहक की पसंद और न पसंद का धियान रखे। 

2 ) प्रोडेक्ट में अच्छा से अच्छा मटीरियल उपयोग हो उस बात का जरूर धियान रखे। 

3 ) प्रोडेक्ट की कीमत  न ही बहुत ज्यादा रखे और न ही बहुत कम रखे। 

4 ) प्रोडेक्ट में बहुत ज्यादा varieties न निकाले जिससे आपका प्रोडेक्ट ज्यादा नहीं बिकेगा और ग्राहक varieties select करने में ही रह जाते है। 

5 ) प्रोडेक्ट के मार्केटिंग में ज्यादा धियान दे जिससे आपका प्रोडेक्ट सभी की नजरो में आये। 

6 ) आप अपने प्रोडेक्ट के साथ एक बड़ी प्रॉमिस जरूर रखे जिससे ग्राहक को आपके प्रोडेक्ट पे विश्वास आएगा। 


आप खुदको कामयाब बनाने के लिए एक प्लान बनाइये उसे एक कागज पे लिख दीजिये, 6 month मे आपको क्या सपने पुरे करने है उसका भी एक ड्रीम चार्ट बना लीजिये, आपके सपनो को आप कैसे पूरा कर सकते हो और क्या करने से आपके सपने पुरे होंगे ये आपको idea आएगा, और खास कर आपको क्या करने से खुसी मिलती है ये आपको खुदसे खुदसे पता लगाना पड़ेगा उसी मे आप आगे बढ़ सकते है उसमे ही आप खुदका करियर भी बना सकते हो।

मे आशा करती हु संगीता का लिखा हुआ blog आपको पसंद आया होगा।

   

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोब में खुदके दिमाग को पोजेटिव कैसे रखे

लीडर केसे बने

औरत के बिना हर दिन अधूरा है