किसी भी इंसान को समझने से पहले गलत अनुमान न लगाए प्रेरणादायक कहानी

 


2 ) एक आर्किटेक्चर था वो अपने मालिक के यहा काम करता था ओर उसका मालिक उसको जितना जितना काम  बताता जाता वो उस हिसाब से काम करता जाता ओर काम के बदले मे उसका मालिक उसको 2 वक्त की रोटी दे देता, अब हुआ क्या एक दिन आर्किटेक्चर के मन मे हुआ के मे मेरे मालिक के लिए कितना काम करता हु लेकिन मेरा मालिक मेरा बिलकुल ध्यान नहीं रखता है फिर वो बहुत मायूस मन से काम करने लगता है, जैसे तैसे इसी तरह वो काम कर रहा था, कुछ समय बाद वो अपने मालिक के पास जाके कहता है मालिक मे अब बूढ़ा हो चुका हु अब मुझसे काम नहीं होता है इसलिए अब मे आपके लिए काम नहीं कर पाऊँगा उसका मालिक दुखी हो जाता लेकिन थोड़ी ही देर मे वो आर्किटेक्चर से कहता है एक काम करो सिर्फ एक आखरी घर बना दो फिर तुम काम मत करना इतना सुन के  आर्किटेक्चर को ओर ज्यादा गुस्सा आता है, वो कहता है इसे अभी भी काम की पड़ी है एसा नहीं के बोल सकता है के ठीक तू जा तेरे से काम नहीं होता है तो अब आराम कर तूने मेरे लिए बहुत काम कर लिया लेकिन इसे देखो अभी भी काम की ही पड़ी है  छोडो और वो मायूस होके काम करने लगता है ।  

अब दूसरे दिन वो जल्दी उठ जाता है , ओर काम मे लग जाता है ओर सोचता है चलो ये आखिरी काम है उसके बाद मे एकदम फ्री हो जाऊंगा चलो मे इसको हो सके इतना जल्दी से जल्दी पूरा कर देता हु एसा सोच के इस घर को बहुत जल्दी-जल्दी  जैसा - तैसा पूरा कर देता हु और वो काम करने लग जाता है, अब काम तो पूरा हो गया अब वो अपने मालिक को खुसी खुसी चाबी देने चले जाता है कहता है लीजिये मालिक अब में फ्री हो गया आपका काम मेने पूरा कर दिया, और वो मालिक के हाथ मे जेसे ही चाबी रखता है वेसे ही उसका मालिक उसको ये चाबी वापस कर देता है ओर कहता है ये मेने तुम्हारे लिए ही बनवाया है,, अब थोड़ी देर के लिए वो आश्चर्य चकित हो जाता है आखो में उसके आशु आ जाते है और मन ही मन वो अपने मालिक को बोलता है मुझे माफ़ कर दीजिये में बहुत गलत सोचता था आपके बारे में और फिर उस आर्किटेक्चर को बहुत पछतावा भी  होता है वो मन ही मन ये भी सोचता है कास मेने काम और अच्छी तरह से किया होता तो आज मे ओर अछे से घार मे रह रहा होता और उसे बहुत ही पछतावा होता है .... 

सीख : कोई भी काम उतावल मे न करे अंत तक उसका सब्र करे, आपके आपके कर्म का फल जरूर ही मिलेगा .... 

आसा करती हु की संगीता की प्रेरणादायक कहानी आपको पसंद आएगी ।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोब में खुदके दिमाग को पोजेटिव कैसे रखे

लीडर केसे बने

औरत के बिना हर दिन अधूरा है