लोग हमेसा बेवकूफ नहीं बनते प्रेरणादायक कहानी

 


 1 ) एक गाव था उसमे एक लड़का रहता था, हमेसा वो गाव वालों को ये कहकर हेरान करता था , जब भी गाव वाले सोने जाते तो वो ये कहता के घर के बाहर मत निकलो शेर आ गया है, एसा कुछ समय तक सभी गाव वाले उसकी बात पर विश्वास करके जेसा वो लड़का कहता वेसा वो करने लगे,


लेकिन हुआ क्या अब पानी हद से ऊपर चला गया था वो ज्यादा ही गाव वालों को इस तरह से हेरान करने लगा था , लेकिन कुछ समय के बाद गाव वालों को पता चला के वो सबको झूठ बोलता है , गाव वालों ने उसको सबक सीखने का सोचा कहा के अब ये जब भी कहेगा शेर आया था कोई निकलेगा नहीं ओर इसे रंगे हाथ पकड़ेंगे , अब हुआ क्या एक दिन की बात है सही मे शेर आया ओर उस लड़के ने ज़ोर-ज़ोर से गाव के वालो को बुलाना सुरू किया के शेर आया - शेर आया लेकिन कोई भी घर से नहीं निकला ओर जब देखने ले लिए निकला तब तक शेर जंगल मे उस लड़के को लेके जा चुका था.... इसलिए कहते है हमेसा आप अगर झूठ बोलते रहोगे तो जिस दिन आप सच बोलने की कोसिस करोगे तो भी लोगो ो झूठ ही लगेगा इसलिए हो सके उतना झूठ कम बोलिये, जिससे लोगो को आपके ऊपर भरोसा रहे और वो आपकी बातो पे विश्वास कर सके। 

 

आपको इस कहानी से क्या सीख मिली... लोग हमेसा बेवकूफ नहीं बनते.... 


आसा करती हु की संगीता की प्रेरणादायक कहानी आपको पसंद आएगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोब में खुदके दिमाग को पोजेटिव कैसे रखे

लीडर केसे बने

औरत के बिना हर दिन अधूरा है