काम ऐसा करो जिससे लोग हमेसा आपको याद करे प्रेरणादायक कहानी

 एक बहादुर चिड़िया की कहानी


 एक बहुत बड़ा जंगल था उसमे सब तरह के पसू ओर पक्षी रहते थे।  सेर, चीते,हाथी, चिड़िया , गिलहरी, लोमड़ी, इत्यादि... जंगल तो बहुत हारा भरा था सभी जगह दूर दूर तक हरयाली दिख रही थी, जंगल के सभी पशु पसु-पक्षी बहुत खुश रहते है।

थोड़े समय तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन अचांचक जंगल मे एक भीषण आग लग जाती है, और सब तहस नहस हो जाता है, 

जिससे अब सभी पसू पक्षी चिंता मे पड़ जाते है, एक दूसरे से बाते करते है के अब क्या होगा हमे ये हमारा प्यारा जंगल छोड़ के जाना पड़ेगा मयूष मन से एक दूसरे से कहते है...

सबसे ज्यादा जंगल का राजा भी चिंता मे पड़ जाता है वो भी हार मान लेता है के अब इस प्रोब्लेम का ओई भी हल नहीं है, अब हमे इस जंगल को छोड़ ए जाना ही पड़ेगा फिर अचानक एक चिड़िया की आवाज आती है 

ओर वो कहती है के मे नहीं जाऊँगी ये इस जंगल की आग को मे भुजाऊंगी 

सब हसने लगते है चिड़िया रानी आप अकेले ये काम को नहीं कर सकती हो ओर हम आपका साथ भी दे फिर भी कुछ फाइदा नहीं है क्यूकी इस जंगल बहुत ज्यादा ही आग लग गई है ओर अब ये पूरे जंगल मे फेल गई है तो हम कुछ भी नहीं आर सकते 

चिड़िया रानी फिर भी नहीं मानती है ओर सभी जंगल के लोगो को भी एसा बोलती है, आप लोग भी मेरी मदत करो, लेकिन कोई भी मदत के लिए तैयार नहीं होता है ओर सब लोग जंगल को छोड़ के चले जाते है चिड़िया रानी हार नहीं मानती है वो नदी से पानी भरके लगी है और जंगल की आग पे डाल देती है आग को भुजाने के लिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ चिड़िया रानी के अकेले जंगल की रक्षा ना हो सकी और चिड़िया रानी भी उस आग मे जल कर राख़ हो गई, लेकिन कुछ समय के बाद ये आग की चर्चा बहुत हुई और साथ ही साथ चिड़िया रानी को भी याद किया जाने लगा, उस जंगल की आग के साथ चिड़िया रानी का नाम भी अमर हो गया, और जो पसु -पक्षी  जंगल छोड़ के चले गए थे उनका नाम कहा अमर हुआ उनको कोई याद भी नहीं करता। 

शिख : हमेसा काम ऐसा करो जिससे लोग हमेसा आपको याद करे और जब उस काम का जिक्र हो साथ में आप नाम का भी जिक्र हो।

मे आसा करती हु की संगीता की प्रेरणादायक कहानी आपको पसंद आएगी ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोब में खुदके दिमाग को पोजेटिव कैसे रखे

लीडर केसे बने

औरत के बिना हर दिन अधूरा है