अहमदाबाद से मनाली तक का सफर।

अहमदाबाद से मनाली तक का सफर:

 आज मेरा एक सपना पूरा  होने जा रहा है, ये सपना तक़रीबन मेने ५ साल पहले देखा था और उस समय मुझे खुदपे भरोसा नहीं था के ये में पूरा भी कर पाऊँगी ? और आज खुदपे विश्वास नहीं होता है आज  ये पूरा भी होने जा रहा है, अब कुछ लोग सोचेंगे इसमें क्या बड़ी बात है (नवाई) है यहाँ तो बहुत से लोग  जाते है, सायद कुछ लोग तो जाके भी आ चुके है और वे ये सोचेंगे तो में क्यों इस पेज को पढू मुझे क्या जानने मिलेगा लेकिन जनाब यहाँ घूमने की बात नहीं बल्कि सपने पुरे होने की बात है उस समय जो अनुभव होता है जो खुसी होती है ये उस खुसी की बात है, लेकिन सपना जब पूरा होता है उसका मजा ही कुछ और होता है, चाहे वो छोटा ही क्यों न हो , ये पेज मेने उन लोगो के लिए ही लिखा जो सच में अपने सपनो को पूरा करना चाहते है और खुदपे विश्वास रखते है, के एक दिन ये सपना जरूर पूरा होगा, थोड़ा तो  टाइम जरूर लगता है लेकिन अगर आप ने सच्चे दिल से आपने सपने को पूरा करने का सोचा है तो उसे पूरा करने की थान लो तो वो जरूर पूरा होता है ये में आपको खुदके अनुभव से बता यही हु किसी भी किताब मे से पढ़ के बिलकुल नहीं बता रही हु, वैसे मेने एक किताब पड़ी थी उसमे लिखा था आप जो सोचते है उसे आप पा लेते है लेकिन उस पे  विश्वास करने की जरुरत है, जब आप ये सोच लेते है फिर उस विश्वास पे फिर कभी संदेह मत करो, विश्वास पे भी सच्चे दिल से विश्वास करो तभी सोते हुए देखे सारे सपने आप खुली आखो से सच होते हुए  देख  पाएंगे। 

मेने कितना enjoy किया मेने मेरे सपने को वो में आपसे share  करना चाहूंगी, सबसे पहले अहमदाबाद से दिल्ली गए SpiceJet flight में दिल्ली indira gandhi international airport पे उतरे अब में flight का experience share करती हु आपसे, अहमदाबाद से दिल्ली flight 1 hr and 10 mint में पहुँचती है, जब airplane उड़ा तब कुछ प्रॉब्लम नहीं हुई लेकिन landing हुआ तब कान में बहुत भयानक दर्द हुआ जो असहनीय था, ये प्रॉब्लम हर किसी को नहीं होती है लेकिन मुझे हुई थी, फिर दिल्ली indira gandhi international airport उतरने के बाद हम गए पहाड़गंज दुर्गा hotel यहाँ हमें ३ दिन रुकना था फिर हमें kull manali के लिए निकलना था

दिल्ली में हमने 1.  indira gandhi museum, 2. india gate: 3. akshardham, 4. lalkila, 5. kutub minar, 6. lotus temple, 7. parliament और यहाँ हम ने चांदनी चौक में भी गए अहमदाबाद की बात करे तो लालदरवाजा वैसा ही दिल्ली में चांदनी चौक कम पेसो में अच्छी अच्छी चीजे मिल जाती है, 
जब हम indira gandhi museum पहुचे तो indira ji sabhi वस्तुओ के बारे मे बताया गया। अब ये सब के बारे में आपको इतना डीप में नहीं बता रही हु क्युकी ये सब के बारे में आपको जानकारी google और youtube से भी मिल जाएगी। 
फिर वहा से volvo bus  की मनाली के लिए 13 to 14 hr का रास्ता है, जिसको भी volvo bus का travel सद ( suitable ) हो जाता वो तो आराम से मनाली पहुंच सकते है लेकिन जिन लोगो volvo bus suitable नहीं होती उनके लिए ये लिए ये सफर थोड़ा कठिन हो सकता है जैसा मेरे साथ हुआ ( दिल्ली से मनाली जाते समय भी और मनाली से दिल्ली आते समय भी मुझे थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ी ) लेकिन चलता है उसके बाद जब हम मनाली पहुंचे तब बहुत मजा आया... जब हम Hotel Paradise  पहुंचे तब मनाली का view बहुत सुन्दर था हमने वह फोटोश खेचे, धुप में बैठे तब volvo bus में जो तबियत खराब हुई वो याद भी नहीं आई ,  breckfast  करने के बाद सबसे पहले हम गए 

1. हडिम्बा टेम्पल  :
 
मनाली में हडिम्बा मंदिर बहुत सुन्दर है, हडिम्बा वह देवी है वह पे भी हम फोटो खेच सकते है वह का view भी अच्छा है लेकिन में आपको आपकी जानकारी के लिए बता दू तो वह से आपको केसर या अश्वगंधा लेने जैसा नहीं है सब नकली होता है, तो आप कम पेसो के चक्कर में नकली वस्तु मत खरीद लेना इसलिए आपको ये जानकारी दी है वैसे हडिम्बा कौन थी आपको पता है ये पांडव में भीम थे ये उनकी पत्नी थी भीम और हडिम्बा के लड़के का नाम घटोत्कच्छ था वैसे ये बहुत अच्छा मंदिर है अगर आप जाये तो जरूर visit kare यहा।
2. सोलंग वेली:

 कुल्लू मनाली में सोलंग वेली बहुत अच्छी घूमने जैसी जगह है यहाँ पे बर्फ बहुत गिरती है बर्फ  की बरसात यहाँ पे होती है। जैसे की बर्फ की चादर बिछी हो यहा बहुत मजा आता है यहा पे दिसंबर end  से मार्च तक बर्फ पड़ती है जैसे कोई स्वर्ग हो और यहाँ पे बहुत सी  rides भी है यहाँ पे जैसे की bike ride, yak ride, tube ride, ropeway, bungee jumping, हमने यहा पे बहुत enjoy किया। वैसे जिस टाइम हम यहा गए थे उस समय पे यह बर्फ बिलकुल नहीं थी, लेकिन जो ride karne जैसी थी वो हमने यहा पे  yak ride की, वैसे पहली बार yak ride करने मे भी काफी डर लगता है इस yak ride की  fees 300 to 350 जितना ही होती है  इससे ज्यादा आप मत दीजिये आप भाव यहा जरूर करिये जिससे वो आपको 300 rs जितना कर देते है..


उसके बाद हमने मनाली ड्रेस मे फोटो खिचवाई इसका 1 पर्सन आपको 150 rs होता है फिर चाहे आप अपने फोन मे जितने भी फोटो खेच सकते है ये फोटो आप जरूर खिचवाये यादगार होते है इसमें आप बिलकुल कंजूसी मत करें।😁
वैसे काफी सुन्दर आया है मेरा फोटो मुझे पता है 😊
थोड़ा मजाक 👍🏻
सोलंग वेली की meggi बहुत फैमस है मनाली जाओ तो जरूर खाइयेगा।
मेने तो सोलंग वेली मे सिर्फ ये दो चीजे ही की पहली yak ride और दूसरी मनाली ड्रेस पहनना क्युकी मेरा सपना तो कुछ और ही था कुल्लू मे जाके paragliding करना इसकी बात हम बाद मे करते है इससे पहले हम सिसु वेली की बात करते है

सिसु वेली: सिसु वेली मे हमने बहुत enjoy किया। दिसंबर month मे आपको यहा बर्फ देखने को मिल जाएगी तो अगर आप दिसंबर month मे आप मनाली जा रहे है तो सिसु वेली जरूर जाये तभी आप enjoy कर पाएंगे। सबसे पहले आप यहा बर्फ मे पहनने  वाले कपडे भाड़े पे ले, जिसका चार्ज 200 rs to 250 rs होता है और आप इससे ज्यादा पैसे मत दे फिर बर्फ मे जाने के बाद सबसे पहले यहा हमने tube ride की इसका चार्ज 500rs/1000rs जितना लगा लेते है एक बार सही से पैसे लगवाए जब हम बर्फ मे ऊपर जाते है तब बहुत तकलीफ होती है बर्फ मे पैर फिसल जाते है सास लेने मे तकलीफ होती है लेकिन जब वो ऊपर से निचे tube की मदद से निचे आते है तब बहुत मजा आता है


                                                                         😁🤣🤣😜

इस तारीखे से मजा आता है और भी ride थी लेकिन मेने नहीं की क्युकी ठण्ड की वजह से हालत खराब हो रही थी जिसकी वजह से गाड़ी मेसे बाहर निकलने का मन ही नहीं होता था ठुथुर गई थी ठण्ड की वजह से 🥶


यहा तो enjoy कर लिया।
लेकिन मेरा जो सपना है वो कल पूरा होने वाला था कुल्लू मे जाके paragliding करने का 😍 बहुत समय से इंतजार कर रही थी इसे पूरा करने के लिए।
जब हमने paragliding करने के लिए पहाड़ के ऊपर गए तब सच मे रास्ता बहुत खराब था वहा पे जो ड्राइवर हो ते है वो बहुत जबर जस्त गाड़ी चलाते है फिर हम ऊपर पहुचे उसके बाद फिर सेफ्टी बेल्ट पहराया हेलमेन्ट पहनाया उसके बाद हमें paragliding करने के लिए दौड़ना था और मे उड़ गई आसमान मे 😍🪂 इसका चार्ज हर जगह पे एक जैसा ही रहता है 3200 rs और आपको अगर video banvana है तो 500 rs अलग से लगता है और जब आप paragliding करते हो उसमे stunt का 500 rs अलग से होता है। Pragliding 6 to 10 mint मे निचे उतार दिया जाता है। और अगर आपको  Paragling का आनंद लेना हो या उसे feel करना हो तो आप ये वीडियो देख सकते है। 



बहुत enjoy किया बहुत इसके बाद हमने रिवर राफ्टिंग भी कि, उसमे भी बहुत मजा आया🛶 अब इसका चार्ज 1 पर्सन पे नहीं लिया जाता बल्कि 4000 rs to 5000 rs होता है इसने अगर आप वीडियो बनाते हो तो 1500 rs अलग से चार्ज लगता है अब एक बार river rafting मे 1 इंसान बैठेगा फिर भी उतना चार्ज लगेगा और 6 इंसान बैठेंगे फिर भी उतना ही चार्ज लगेगा। और मुझे जहा तक याद है River rafting की ड्रेस का भी अलग से चार्ज लगता है
और अगर आपको River Rafting का आनंद लेना है या feel करना है तो आप ये वीडियो जरूर देखे। 


वैसे इसके बाद हम फिरसे सोलंग वेल्ली फिरसे गए तब वहा पे बर्फ पड़ी और enjoy किया maggi खाई फिर हम वापस आ गए। और फिर मनाली से दिल्ली और दिल्ली से अहमदाबाद वापस miss you Manali ... 

I HOPE संगीता की दी गई जानकारी आपको पसंद आई होंगी। 
वैसे इस blog लिखने का मतलब है की आप तक मनाली की जानकारिया को पंहुचा सकू और आपको आपके सपनो पर विश्वास रहे आप सपने देखना न छोड़े उसके लिए मेहनत करे हार न माने एक दिन ऐसा आएगा के आपका सपना जरूर पूरा होगा...
 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जोब में खुदके दिमाग को पोजेटिव कैसे रखे

लीडर केसे बने

औरत के बिना हर दिन अधूरा है